नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली विभाजनकारी ताकतों की पहचान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना जरूरी है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने बताया कि उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे कश्मीरी छात्रों के फोन आ रहे हैं। वे डरे हुए हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बताया कि इस भय के चलते कुछ संस्थानों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं और छात्रों को सामान्य स्थिति बहाल होने तक घर जाने की सलाह दी गई है, जबकि कुछ ने ऐसा नहीं किया है। मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वे इस मामले...