किशनगंज, अगस्त 21 -- किशनगंज। एक संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में बुधवार को विभाग स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यशाला संपन्न हुआ। जिसमें कुल 32 मातृ शक्ति उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजिका डॉक्टर पूजा उपस्थित रही। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य मातृशक्ति में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। संसार की कुल आबादी की 50 प्रतिशत मातृशक्ति है जब तक उनकी सहभागिता हर क्षेत्र में नहीं होगी तब तक मातृशक्ति का विकास नहीं होगा देश का समुचित विकास नहीं हो सकेगा। लोक शिक्षा समिति के माननीय प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने बताया कि आदि काल से हमारे देश की नारियां मीराबाई, दुर्गावती,लक्ष्मीबाई, पन्नाधाय, सावित्री,सीता,दुर्गा,लक्ष्मी,सरस्वती, ये सभी अपने आदर्श चरित्र, निष्ठा, उत्तम कार्य, के द्वारा आज भ...