पूर्णिया, जुलाई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा रविवार को विभाग बैठक का आयोजन कार्यालय केशव कोठी थानाचौक पर किया गया। इसमें पूर्णिया पूर्व एवं पूर्णिया पश्चिम और अररिया के कार्यकताओं ने भाग लेकर संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं सक्रियता का परिचय दिया। यह बैठक संगठनात्मक मजबूती एवं आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक में प्रवासी के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भवेश झा भी उपस्थिति रहे। विभाग प्रमुख प्रो महेंद्र प्रताप सिंह ने संगठनात्मक कार्य, संस्कृति, आगामी कार्यक्रमों एवं युवा नेतृत्व के महत्व पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता ही संगठन की जड़ें मजबूत करते हैं एवं इन्हीं की सक्रियता से राष्ट्र निर्माण का सपना साकार होता है। बैठक की अध्...