कोडरमा, अगस्त 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में कैलाश राय विद्यालय के भैया बहनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिले में चलने वाले सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों से चयनित भैया बहनों की क्विज प्रतियोगिता गिरिडीह में आयोजित थी। विज्ञान,वैदिक गणित,संस्कृत, संगणक, संस्कृति बोध परियोजना और अंग्रेजी विषय की क्विज प्रतियोगिताओं में अपने विद्यालय के भैया बहनों ने कई पुरस्कार जीते हैं। विज्ञान प्रश्नमंच में किशोर वर्ग और बाल वर्ग प्रथम स्थान को प्राप्त किया। वैदिक गणित शिशु वर्ग में अपना विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा, जबकि तरुण वर्ग विज्ञान, किशोर वर्ग अंग्रेजी,बालवर्ग संस्कृत,बाल वर्ग संस्कृति बोध , बाल वर्ग कथा कथन किशोर वर्ग मूर्ति कला आशु भाषण तरुण वर्ग में भैया बहनों ने द्वितीय स्थान...