मधेपुरा, जून 14 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि खाद की बिक्री विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य पर सुनिश्चित कराएं। अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री की शिकायत मिलने पर संबंधित प्रतिष्ठानों, कर्मी और पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि खरीफ 2025 में जिले को विभिन्न योजनान्तर्गत 1634.28 क्विंटल बीज का लक्ष्य उपलब्ध दिया गया है। जिला बीज वितरक द्वारा बीज उठाव के लिए बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड, पटना के खाते में 1344.28 क्िंवटल बीज की राशि जमा कर दी गयी। इसमें कुल 900.42 क्विंटल बीज जिला को प्राप्त हुआ है। प्राप्त बीज का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया गया कि 10 जून तक कुल 2900 फॉर्मर आईडी० बना...