पटना, फरवरी 13 -- कोई भी आम व्यक्ति खान एवं भूतत्व विभाग में सीधे फोन कर बालू मंगा सकते हैं। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में फोन कर ऑर्डर बुक कराना होगा। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी है। सचिवालय स्थित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि इसकी सुचारू व्यवस्था बहाल की जाय। उन्होंने कहा कि राज्य में जन सामान्य को बालू की उपलब्धता करना हमारी प्राथमिकता है। इस मौके पर विभाग के कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर की दूरभाष संख्या 0612-2215360 एवं मोबाइल नंबर-9472238821 भी जारी किया। फोन पर कॉल करने के बाद खरीदार को संबंधित जिला के खनिज विकास पदाधिकारी के माध्यम से उनके नजदीकी बंदोबस्तधारी से समन्वय स्थापित कराकर बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी। मंत्र...