उरई, दिसम्बर 4 -- उरई। किसानों को सब्जी की खेती से जोड़ने के लिए शाकभाजी के बीज मुफ्त में प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए किसानों को पहले विभाग में पंजीयन कराने होंगे। जिले में अधिकांश किसान परंपरागत तरीके से खेती कर रहे हैं इससे उनकी आर्थिक स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा। इसको लेकर उद्यान विभाग द्वारा उनको सब्जी एवं मसाला खेती के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। शाकभाजी की खेती करने वाले किसानों को उद्यान विभाग से लहसुन, प्याज, बैगन, टमाटर, मिर्च, भिण्डी, लौकी, तरोई के बीज मुफ्त में वितरित किए जाएंगे। इसके लिए उनकी विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण कराने होंगे। इच्छुक किसान पंजीकरण के लिए जनसुविधा केन्द्रो या विभाग में पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण कराने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, फोटो, मोबाइल नम्बर लाना होगा। शाकभाजी व मसाल...