अंबेडकर नगर, अप्रैल 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में जनपदीय बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ से निपटने की सभी तैयारी पूरी करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व डा. सदानंद गुप्ता ने संबंधित विभागों को बाढ़ से पहले जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर बाढ़ से पूर्व तैयारी खोज राहत एवं बचाव तथा पुनर्वास की कार्यवाही पर प्रशिक्षण, बाढ़ संभावित गांवों में मॉकड्रिल व राहत चौपाल आयोजन, समय से शासन के निर्देशानुसार बाढ़ राहत कार्य के लिए निविदा आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरयू नदी से दो तहसील टांडा एवं आलापुर तथा कुल 23 गांव प्रभावित होते हैं। इसमें मांझा कम्हरिया, ...