रामपुर, अप्रैल 30 -- बिजली विभाग ने छापामार अभियान चलाकर नालापार और आफरीदियान के नौ घरों से बिजली चोरी पकड़कर सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। छापेमार अभियान से उपभोक्ताओं में खलबली मची रही। जिले में लाइनलॉस को कम करने, राजस्व बढ़ाए जाने के लिए शहर में बिजली विभाग की और से अभियान चलाया। मंगलवार को एसडीओ पीके सिंह के नेतृत्व में सुबह में नालापार, आफरीदियान में छापेमारी कार्यवाही के दौरान 9 घरों से 3200 वॉट की चोरी पकड़कर सभी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके अलावा नवाबगेट, शाहबाद गेट क्षेत्र में विद्युत निगम की टीम ने 60 घरों को चेक किया गया। एक्सईएन पीके शर्मा ने बताया कि सुबह में नालापार, आफरीदियान क्षेत्र में चेकिंग हुई। चेकिंग के दौरान 60 घरों को चेक किया गया इसमें 9 घरों में 3200 वॉट की चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा 15 बकाएदारों के ...