बांका, जुलाई 27 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र प्रखंड क़े रणगांव पंचायत क़े वार्ड 6 स्थित हरिजन टोला में पिछले चार माह से जल संकट की खबर आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में शनिवार को प्रकाशित होने क़े साथ ही पीएचईडी विभाग क़े द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए बंद पड़े नल जल की आपूर्ति शुरू करायी गयी। हरिजन टोला में उत्पन्न जल संकट को तत्काल प्रभाव से दूर किया गया। मालुम हो रणगांव पंचायत क़े वार्ड 6 स्थित हरिजन टोला में पीएचईडी विभाग द्वारा बनाए गए जल मीनार पर लगे टंकी क़े जमीन पर गिरने जाने व रेलिंग टूटने क़े साथ ही जल मीनार पर लगे पाईप का कनेक्शन पूरी तरह टूट जाने से हरिजन टोला में पिछले चार माह भीषण जल संकट उत्पन्न हो गया था। ग्रामीण पानी क़े लिए इधर उधर भटक रहे थे। लेकिन चार माह से बंद पड़े नल जल योजना व भीषण गर्मी क़े बीच पानी को लेकर भटक रहे ग्रामीणों की...