रामपुर, अक्टूबर 11 -- क्षेत्र के गांव लाड़पुर सेमरा में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि के बाद शुक्रवार की शाम वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए जंगल में पिंजरा लगाया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे के अंदर बकरी को चारा के रूप में बांधा गया है। विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही तेंदुआ पिंजरे में कैद हो जाएगा। बीते मंगलवार की देर रात मंसूरपुर-लाड़पुर मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट तेंदुआ दिखाई दिया था। गांव निवासी सुशील कुमार दिवाकर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में तेंदुए की स्पष्ट फुटेज दर्ज हुई थी जिसमें वह सड़क पर टहलता हुआ नजर आया। फुटेज सामने आने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। घटना की जानकारी पर गुरुवार को डीएफओ प्रणव जैन के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने आसपास के खेतों और जंगलों में सघन कांबिंग अभियान चलाया और त...