रांची, सितम्बर 21 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो रांची। राज्य में फार्मासिस्टों के निबंधन, निबंधित फार्मासिस्टों के नवीकरण, कोर्स व परीक्षा संचालन आदि कार्यों को लेकर झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल गठित है। फार्मेसी एक्ट 1948 की धारा 26 के तहत काउंसिल सदस्यों का कार्यकाल पांच वर्षों का होता है। लेकिन, काउंसिल के 15 सदस्यों में से चार पदेन सदस्यों को छोड़कर 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पांच सदस्यों को नामित कर दिया है। विभागीय उप सचिव रंजीत लोहरा ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। जिन्हें नामित किया गया है, उनमें विनय कुमार महतो, धमेंद्र सिंह, डॉ बिमलेश कुमार दुबे, नैयर आजमी व आलिया खान शामिल हैं। नए सदस्यों को नामित किए जाने के साथ ही पुराने नामित सदस्य स्वत: हट जाएंगे। हालांकि, नव नामित सदस्य ध...