प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज,संवाददाता। विधिक बाट माप विज्ञान विभाग की सख़्त कार्रवाई के चलते बीते वित्तीय वर्ष में अनियमितता मिलने पर वसूले गए जुर्माने की राशि लगभग दोगुनी हो गई है। वर्ष 2024-25 में विभाग ने 2900 व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया, जिनमें 380 पर कार्रवाई करते हुए कुल 26 लाख पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं इससे पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3000 प्रतिष्ठानों की जांच में 360 से कुल 14 लाख 33 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया था। विधिक बाट माप ‌विभाग के जिला निरीक्षक एसके सरोज ने बताया कि अब निरीक्षण प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो गई है। अधिकारी स्थल पर ही विवरण दर्ज करते हैं और हर कार्रवाई का रिकॉर्ड रखा जाता है। इससे अनियमितताओं पर रोक लगी है तथा उपभोक्ताओं के अधिकार और अधिक सुरक्षित हुए हैं। मुख्य उल्लंघनों ...