गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- गाजियाबाद। जिला अल्पसंख्यक विभाग ने वित्त निगम से पिछले तीस साल के दौरान 742 लोगों को काम शुरू करने के लिए कुल 12 करोड़ 43 लाख रुपये लोन दिया। इनमें से महज दो लाख रुपये ही वापस मिले हैं। वसूली के लिए विभाग अब नोटिस जारी कर रहा है। अल्पसंख्यक विभाग ने वित्त निगम से वर्ष 1995 से 2018 के दौरान लोगों को रोजगार के लिए ऋण दिया था। धनराशि जमा नहीं करने पर विभाग ने 66 लोगों को नोटिस भेजे थे। नोटिस का जवाब नहीं आने पर विभाग ने 36 लोगों को दोबारा नोटिस जारी किए हैं। अब विभाग के सामने बकाया धनराशि वसूलने की चुनौती है। वहीं, लोगों द्वारा धनराशि से व्यापार किया या नहीं, इसका पता भी नहीं चल पा रहा। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी साहित्य निकास सिंह ने बताया कि 742 लोगों को ऋण व्यापार के लिए दिया गया था। 66 नोटिस में से 25 विभाग के पास...