मुंगेर, अप्रैल 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। विभागीय निर्देश पर प्रखंड के दो मध्य विद्यालय के कक्षा 06, 07 और 08 के बच्चों को दूसरे विद्यालय में पढ़ाई करनी होगी। विभागीय निर्देश में जिन दो विद्यालय के बच्चों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किया गया है उनमें नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित मध्य विद्यालय ग्वालटोली और मध्य विद्यालय मुढ़ेरी हिंदी शामिल है। वर्तमान में मध्य विद्यालय ग्वालटोली में भैयाराम टोला, मुलुकटांड़, कंटिया बाजार, कादरगंज, रानी सागर सहित आसपास के क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई करते है। वहीं मध्य विद्यालय मूढ़ेरी में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अब विभागीय आदेश पर इस विद्यालय में 01 से 05 कक्षा तक की पढ़ाई होगी। जबकि तीन कक्षाओं के बच्चों को झील पथ स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय और गांधी मेमोरियल पल्स ...