रिषिकेष, अक्टूबर 3 -- बरसात के दिनों में फांदूवाला क्षेत्र में सिंचाई हेड टूटने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन अब सिंचाई हेड की मरम्मत हो गई है। जिससे क्षेत्र के किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए अब पूरा पानी मिलेगा। शुक्रवार को सिंचाई विभाग ने फांदूवाला में सिंचाई हेड की मरम्मत की। जिससे इलाके की चार ग्राम पंचायतों दूधली, नांगल ज्वालापुर, नांगल बुलंदावाला, सिमलास से जुड़े गांवों में किसानों के लिए पानी की आपूर्ति फिर से बहाल हो गई है। किसानों ने बताया कि इन ग्राम पंचायत दूधली, नांगल ज्वालापुर और नांगल बुलंदावाला को सिंचाई विभाग निशुल्क पानी उपलब्ध कराता है, जबकि सिमलासग्रांट पर आपसी व्यवस्था लागू है। राज्य किसान सैनिक एकता मंच के प्रदेश महासचिव दरपान बोरा ने कहा कि कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मुलाकात क...