पटना, नवम्बर 18 -- खान एवं भूतत्व विभाग ने पटना जिला में अवैध खनन की जांच के दौरान विभागीय टीम पर हमले की घटना को गंभीरता से लिया है। विभाग ने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति, समूह या गिरोह पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। विभाग द्वारा तुरंत उच्च स्तरीय टीम को घटनास्थल भेजा गया है। दोषियों की पहचान कर कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रशासन द्वारा पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इस हमले में छापेमारी दल में शामिल सैप जवान दुखहरण पासवान की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य सैप जवान लक्ष्मण सिंह घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...