नैनीताल, मई 21 -- गरमपानी, संवाददाता। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना बाजार में कल्वर्ट और नालियों की सफाई की मांग अनसुनी होने पर लोगों ने सरकारी तंत्र का आईना दिखाया है। स्थानीय लोगों ने खुद ही सफाई का जिम्मा उठाया है। हाईवे किनारे बने कल्वर्ट और नालियों की सफाई न होने से खैरना बाजार में दुकानों में बारिश के दौरान अक्सर पानी भर जाता है। इससे दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। प्रशासन द्वारा कई बार निरीक्षण कर एनएच को सफाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। मगर, स्थिति जस की तस बनी हुई है। आगामी मानसून को देखते हुए बुधवार सुबह स्थानीय व्यापारियों ने खैरना बाजार में बंद पड़ी नालियों और कल्वर्टों से मलबा हटाया। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले भी सड़क पर भरा पानी दुकानों में भर गया था। उन्हें दुकान से सामान हटाकर दूसरी जगह ले जाना पड़ा...