हाजीपुर, नवम्बर 29 -- समय पर करें गेहूं कि बुआई और ले अच्छी पैदावार,रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का अधिक उपयोग करने की सलाह महुआ,एक संवाददाता। समय पर गेहूं की बुआई करें और अच्छी पैदावार लें। यह खेती किसान अपने बलबूते पर करते हैं। क्योंकि गेहूं की बुआई अगर समय पर हो जाए और सिंचाई की सुविधा हो तो किसान इसे अपने अनुसार उपज लेने से नहीं चुकते हैं। गेहूं की खेती से किसान समृद्ध बन सकते हैं। यह जानकारी शुक्रवार को महुआ के रसलपुर मुबारक और रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू पंचायत में कृषि चौपाल लगाकर किसानों को दी गई। इस दौरान किसानों ने भी अपनी समस्याएं गिनाई। कृषि विभाग की ओर से दोनों पंचायत में चौपाल लाया गया। जिसमें किसानों की भीड़ उमड़ी। उद्यान पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी कृषि चौपाल लगाकर द...