हल्द्वानी, फरवरी 15 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में जिला योजना के तहत राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की मासिक प्रगति विवरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक 100 प्रतिशत काम पूरा करें। बताया कि जिला योजना के तहत 31 जनवरी 2025 तक विभागों द्वारा 80 प्रतिशत कुल खर्चा किया जा चुका है। राज्य सेक्टर में 68.8 प्रतिशत और केंद्र पोषित सेक्टर में 98 प्रतिशत बजट खर्च हुआ है। वहीं, जिला योजना में लोनिवि का खर्च सबसे कम 50 प्रतिशत है। उन्होंने 10 मार्च तक 100 प्रतिशत बजट खर्च करने के निर्देश दिए। सीडीओ पांडे ने कहा कि राज्य योजना में विधायक निधि, जल स...