हाथरस, जुलाई 18 -- हाथरस। सासनी कोतवाली क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर शाम रोडवेज बस और बाइक में टक्कर हो गई थी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी और बस आग लगने से नष्ट हो गई। इससे परिवहन विभाग को करीब 45 लाख का नुकसान हुआ है। इस मामले में अलीगढ़ स्तर से जांच के बाद चालक परिचालक पर कार्रवाई हो सकती है। बुधवार देर शाम फाउन्ड्री नगर डिपो की एक बस अलीगढ़ से आगरा जा रही थी। तभी हनुमान चौकी क्षेत्र में शक्ति वन के पास रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई थी। घटना के बाद डीजल टैंक फटने से बस जलकर खाक हो गई थी। आग से अफरा तफरी मचने के बाद बस में सवार करीब 35 सवारियों ने कूदकर जान बचाई थी। बस जलने से विभाग को लगभग 45 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हादसे की जांच अलीगढ़ एआरएम के स्तर से होगी।...