कौशाम्बी, मार्च 3 -- मंझनपुर रेंज के म्योहर गांव में वन विभाग के अधिकारियों को गुमराह कर काटे गए महुआ के तीन हरे पेड़ों को लेकर सम्बंधित के विरुद्ध वन विभाग ने जुर्माना लगाया है। डीफओ के निर्देश पर वन दरोगा ने मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई। म्योहर गांव निवासी लाल बहादुर के बाग के सात पेड़ एक लकड़ी कारोबारी ने खरीदा था। पेड़ खरीदने के बाद कारोबारी ने बाग मालिक के नाम विभाग से चार पेड़ों को काटने का परमीशन लिया था। इसके बाद उसने चार दिनों तक लगातार पेड़ों की कटान करते हुए महुआ के सात हरे पेड़ों को कटवाया और लकड़ी उठा ले गया। इस खबर को हिन्दुस्तान अखबार ने सोमवार के अंक में मंजूरी ली चार पेड़ों की, कटवा दिये सात हरे पेड़ शीर्षक से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। खबर का संज्ञान लेते हुए डीएफओ राम सिंह यादव न...