मुंगेर, अप्रैल 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता । निदेशालय स्वास्थ्य सेवाएं बिहार सरकार के निदेशक प्रमुख डा.प्रमोद कुमार सिंह द्वारा 21 मार्च 25 को जारी आदेश के आलोक में जिले में प्रतिनियुक्त जीएनएम नर्सिंग स्टाफ एवं नर्सिंग टयूटर कर्मियों को अपने मूल पदस्थापन पर भेजने की प्रक्रिया सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा आरंभ कर दी गई है। पत्र में स्पष्ट है कि नियुक्ति प्राधिकार की अनुमति के बिना किसी एएनएम, जीएनएम एवं नर्सिंग ट्यूटर की प्रतिनियुक्ति नहीं की जानी है। तथा जो भी कर्मी अभी तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने हैं, उन्हें तत्काल अपने मूल पदस्थापन स्थल पर कार्य करने हेतु विरमित करें। निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) के पत्र का हवाला देते हुए एएनएम स्कूल मुंगेर में प्रतिनियुक्त नर्सिंग ट्यूटर मो.अर्श आलम की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए अपने मूल पदस्थापन स्थल ए...