जमुई, अप्रैल 13 -- विभाग की लापरवाही-48 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं आई बिजली विभाग की लापरवाही-48 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं आई बिजली, पानी के लिए तरस रहे हैं लोग नगदेवा,राठौर टोला, रविदास टोला,बांझीपियार, फुलबरिया सहित कई गांवों में नहीं है बिजली पानी के लिए भटक रहे हैं लोग बच्चों की आनलाईन पढाई में भी हो रही है परेशानी बरहट। निज संवाददाता दो दिन पूर्व तेज गति से आई आंधी पानी ने बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही उजागर कर दी।मात्र आधे घंटे की तेज आंधी पानी से विभाग की कमियां ऐसी उजागर हो गई कि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक मलयपुर फीडर का बिजली दुरुस्त नहीं किया जा सका। जिस कारण नगदेवा,राठौर टोला,रविदास टोला,फुलबरिया,अक्षरा,बांझीपियार,देवाचक गांव में अंधेरा है।विभाग के अधिकारियों एवं मिस्त्री अपना अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया है।इ...