गढ़वा, जून 22 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड के अमरोरा गांव में विभागीय लापरवाहों की वजह से ग्रामीणों को जल नल योजना के तहत स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है। उक्त कारण 20 परिवारों के समक्ष जलसंकट उत्पन्न हो गया है। अमरोरा में जल नल योजना के तहत 27 स्थानों पर सोलर पंप लगाकर लोगों को पानी देने की योजना बनाई गई थी। संवेदक के द्वारा जैसे तैसे योजना को चुनाव से पहले चालू कर पैसा की निकासी कर ली गई लेकिन अभी तक कई स्थानों पर सोलर पंप लगाकर ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति नहीं की गई है। उक्त वजह से ग्रामीणों को पानी को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अमरोरा के मोहादामर टोला में संवेदक के द्वारा किसी तरह नल जल योजना चालू कर पानी की सप्लाई तो कर दी गई लेकिन कुछ दिन के बाद ही खराब हो गया। खराब होने की सूचना ग्रामीण भर्दुल राम, लेदा राम, दिरगज ...