बलरामपुर, जुलाई 7 -- ललिया, संवाददाता। विभागीय कर्मियों के लापरवाही से बड़ी दुर्घटना बाढ़ आने पर कभी भी हो सकती है, जिसका कारण ललिया-हरिहरगंज मार्ग के खैरपुरवा गांव के निकट पुल के नीचे से ट्रांसफार्मर को जोड़ते हुए 440 वोल्टेज की बिजली लाइन का गुजरना है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने हाईटेंशन बिजली लाइन को पुलिया के ऊपर से निकालने की मांग जिला प्रशासन से की है। क्षेत्रीय ग्रामीण राजेश कुमार, मनोहर लाल, सहजराम, रामानुज, बड़कन, अनूप कुमार, दिनेश कुमार, रामराज, अनंतराम, सतगुरू, मालिकराम, रामपाल, हरीराम, छोटकऊ, विनय कुमार, पंकज कुमार, पवन कुमार आदि ने बताया कि बिजली कर्मियों के मनमानी व लापरवाही से तराई क्षेत्र में बिजली तार से बडी दुर्घटना हो सकती है। ललिया-हरिहरगंज मार्ग के खैरपुरवा गांव के पास बने पुल के नीचे से 440 वोल्टेज क...