अयोध्या, अक्टूबर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से सितम्बर में प्राप्त रैंकिंग के आधार पर मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में हुई। मंडलायुक्त ने बैठक में निर्देश दिया कि जिन विभागों की रैंकिंग अपेक्षित स्तर से नीचे है, उनके अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं और रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने समीक्षा के दौरान सभी विभागों को निर्देशित किया कि पत्रावलियों का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया जाए और ई-ऑफिस को प्रभावी ढंग से लागू करें। उन्होंने छठ पूजा को लेकर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घाटों पर लाइट की व्यवस्था, समय पर नियमित साफ सफाई तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधि...