किशनगंज, मई 6 -- किशनगंज, संवाददाता। जिले में पिछले एक साल में संबंधित विभाग के द्वारा बाल विवाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। जिले में 41 बाल विवाह के मामलों का समय रहते संज्ञान लिया गया और उन्हें रोका गया। इस दौरान 7 मामलों में बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां उन्हें सुरक्षित संरक्षण में रखा गया। बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने बताया कि इस प्रकार की घटना केवल किशनगंज में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक गंभीर सामाजिक मुद्दा है। बाल विवाह के मामले रोकने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के तहत अभियान चला रही है। ताकि लोगों को इसके नुकसान और कानूनी धाराओं के बारे में जागरूक किया जा सके। सहायक निदेशक श्री तिवारी ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमारा उद्देश्...