बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- विभाग की अनदेखी से विशिष्ट शिक्षक वेतन से वंचित : संघ बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। टेट प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला मिडिया प्रभारी मुकेश कुमार व जिला महासचिव पंकज कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि विभागीय कर्मियों की लापरवाही के कारण विशिष्ट शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन अबतक नहीं मिला है। पहले वेतन महीने के पहले सप्ताह में मिल जाता था। लेकिन, विशिष्ट शिक्षक बनने से बाद वेतन नहीं मिल रहा है। विभाग की सुस्ती की वजह से कागजी कार्रवाई पूरी करने में विलंब हो रहा है। संघ के लोगों का कहना है कि प्राण नंबर(परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट) जारी करने के लिए विशिष्ट शिक्षक जनवरी में ही ऑनलाइन आवेदन दे चुके हैं। परंतु, विभागीय कर्मियों की अनदेखी के कारण अबतक आगे की प्रक्रिया अटकी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...