बांका, नवम्बर 4 -- बांका, नगर प्रतिनिधि-: नन्हें मुन्हे बच्चे तेरी मुट्ठी मे क्या है?मुट्ठी में है तकदीर हमारा। " 1953 में आई फ़िल्म बूट पॉलिश का यह मशहूर गाना कहीं विभाग की अनदेखी के कारण विद्यालय भवन के मलबे ना दबकर रह जाय। प्रस्तुत तस्वीरें शहर के पुराने विद्यालयों में से एक आदर्श ललित गिरिश्वर मध्य विद्यालय, बांका की है। जहां विद्यालय प्रशासन को मज़बूरी में विद्यालय के रसोई घर में क्लास रूम को शिफ्ट करना पड़ा है। साथ ही कुल आठ कक्षाओं की पढ़ाई विद्यालय के केवल 6 क्लास रूम में करवानी पड़ रही है। हालांकि विभाग के द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के लिए पर्याप्त शिक्षकों की बहाली जरूर कर दी गई है। जिससे बच्चों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा मिल सके। वहीं बच्चों के लिए मिड डे मील के जरिये गुणवत्तापूर्ण भोजन भी मिल रहे हैं। मगर इन सभी प्रबंधों के बीच ...