देवघर, फरवरी 26 -- करौं प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के 21 विद्यालय के शिक्षक एवं सहायक अध्यापकों द्वारा विभाग के निर्देश के बावजूद कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी द्वारा उक्त विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा पत्र निकालकर निर्देश दिया है कि बार-बार कहने पर भी उक्त 21 विद्यालय द्वारा एसडीएमआईएस का कार्य विद्या वाहिनी पोर्टल छात्र-छात्राओं का कार्य पूर्ण नहीं किया है, जिस कारण उक्त विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। वेतन स्थगित होने वाले विद्यालयों में राज्यकृत उच्च विद्यालय पथरोल, मध्य विद्यालय पथरोल, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय केलीबाद, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पथलजोर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदनकट्टा, न्यू...