मोतिहारी, अगस्त 3 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। बिजली विभाग ने जिले के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने से संबंधित सरकार की घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए जिले में सारी तैयारी पूरी कर ली है। जुलाई महीने का बिजली बिल बन कर तैयार है। सभी उपभोक्ताओं के लिए बिल की हार्डकॉपी निकाली जा रही है। जुलाई महीने का बिजली बिल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश सभी उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचाया जाएगा। बिजली बिल व संदेश वितरण का काम एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा। उक्त जानकारी बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने दी। शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को दी जानकारी : शहर के कचहरी चौक के समीप बिजली विभाग की ओर से शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली योजना के बारे में बताया गया। बताया कि सरकार की यह योजना जिले के करीब 8,00,239 घरेलू उपभोक्ता...