लखनऊ, फरवरी 17 -- -मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित शोधार्थियों को दिया प्रमाण-पत्र लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयनित शोधार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा। सोमवार को गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य में विदेशी पर्यटन बढ़ाने में शोधार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वे संस्कृति, आयुष सहित अन्य विभागों से समन्वय कर प्रदेश के पर्यटन आकर्षणों के प्रचार-प्रसार की योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि वे विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योजनाएं बनाएं। इसके अलावा पर्यटन विभाग के द्वारा मेले, महोत्सव आदि के जो आयोजन किए जा रहे हैं या विभाग द्वारा जो प्रायोजित होते हैं, उसमें भी अपना योग...