देवरिया, मई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेन्द्र सिंह ने बुधवार को आईजीआरएस पर प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने यह बैठक उन अधिकारियों के साथ की जिन्होंने शिकायतों को अनावश्यक रूप से अंतिम तिथि तक लंबित रखा। अपर जिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान समय पर न होने से न केवल जनपद की रैंकिंग प्रभावित होती है, बल्कि शिकायतकर्ताओं को संतोषजनक समाधान भी प्राप्त नहीं हो पाता। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक प्रकरण में आवेदक से संपर्क, स्थलीय जांच और आवेदक की संतुष्टि सुनिश्चित की जाए। इस विषय पर प्रतिदिन ...