आजमगढ़, दिसम्बर 12 -- आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सीडीओ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि विभागों द्वारा सुनिश्चित कराया जाए कि कुष्ठ से प्रभावित व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव न किया जाए। कुष्ठ रोगियों से सामान्य व्यक्तियों की भांति ही व्यवहार करते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कुष्ठ रोगियों के किसी भी सरकारी कार्यालय में सार्वजनिक पद के लिए मनोनीत, चयनित या निर्वाचित होने पर कोई भेदभाव न हो। किसी भी कुष्ठ रोगी को उनके रोग के कारण सार्वजनिक कार्यालय या रोजगार से न हटाया जाए। उनके लिए किसी भी सरकारी कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग न किया जाए। स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में सम्मिलित कर जागरूक किया जाए कि कुष्ठरोग पूर्णत: साध्य है तथा छुआछूत का रोग नहीं ह...