कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा स्थित परिसदन सभाकक्ष में शुक्रवार को झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति की समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बरही विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं समिति अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की। इस बैठक में विभिन्न विभागों को सरकार द्वारा आवंटित राशि के उपयोग और संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। समिति ने विशेष रूप से यह जांचा कि संबंधित विभागों ने आवंटित बजट का कितना उपयोग किया और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति किस हद तक की गई। समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कई विभाग निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाए हैं। इस पर समिति अध्यक्ष ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण और जवाब तलब किया। बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव एवं समिति के अन्य सदस्यों ने कोडरमा स्थित डीवीसी केटीप...