हरिद्वार, जनवरी 30 -- मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि विभागों को नई तकनीक लानी चाहिए, जिससे किसानों की आय बढ़ सके और नकदी फसलों को प्रोत्साहन दिया जा सके। उन्होंने बाजार की मांग को देखते हुए एवोकाडो और ड्रैगनफ्रूट के बारे में जानकारी लेने के निर्देश भी दिए। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला योजना, राज्य सेक्टर योजना, केंद्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यों और पिछले अवशेष कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...