खगडि़या, जुलाई 30 -- खगड़िया । नगर संवाददाता प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को खगड़िया प्रखंड सभाकक्ष में की गई। बैठक के दौरान प्रखंड के वरीय प्रभारी सह प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेक सुगंध ने मंगलवार को अधिकारियों व कर्मियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अगर अन्य विभाग से सहयोग की जरूरत हो तो तुरंत समन्वय स्थापित करें और योजना का क्रियान्वयन करें। अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो इसकी जानकारी बीडीओ पूरण साह को दें। जिससे वे पहल कर सकें। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आपसी समन्वय स्थापित कर विभाग की योजना का ससमय क्रियान्वयन संभव है। वहंी उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजना के ससयम निष्पादन करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान समस्याओं से भी अवगत ह...