नोएडा, मई 13 -- फरीदाबाद। सरकारी विभागों के बीच तालमेल न होने के कारण विकास कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों में तालमेल का अभाव का नजारा सोमवार को जिला सेक्टर-12 स्थित प्रियदर्शिनी सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में भी देखने को मिला। झाड़सेंतली गांव निवासी धर्म सिंह डागर ने सेक्टर-58 में फैक्टरियों से निकल रहे सीवर के समाधान की मांग रखी थी। उन्होंने बताया कि फैक्टरियों से निकल रहे केमिकल युक्त पानी को सीकरी रजवाहे और सीवर लाइन में डाला जा रहा है। सीवर लाइन जाम होने पर यह पानी गांव के स्कूल तक पहुंच जाता है। सेक्टर-58 के बिजलीघर के पास भी पानी जमा है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यहां पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं एफएमडीए, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी यहां पर सीवर की न...