अयोध्या, दिसम्बर 24 -- मयाबाजार, संवाददाता। विकासखंड मया के पौसरा रजवाहे से निकली गोकुलपुर माइनर का टेल गुल मया टांडा मार्ग के चौडीकरण में बंद हो गया। इसके संबंध में किसानों के बार-बार कहने के बाद भी टेल गूल का निर्माण सिंचाई विभाग एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा नहीं कराया गया। जिसके परिणाम स्वरूप नहर में पानी आने के बाद जब माइनर खोला गया तो सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गई। इस समस्या के समाधान के लिए भाजपा नमामि गंगे के जिला अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके क्रम में दोनों विभागों की संयुक्त मीटिंग उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भाजपा नमामि गंगे के जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में की गई बैठक में तत्काल प्रभाव से सिंचाई विभाग एवं प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को टेल गूल के पानी के निकासी का वैकल्पिक व्...