देहरादून, फरवरी 2 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सशक्त उत्तराखंड @ 2025 विजन के तहत विभागों की गेम चेंजर योजनाओं पर इस सप्ताह मुहर लग सकती है। अब तक 22 विभागों की ओर से गेम चेंजर योजनाओं के प्रस्ताव शासन को सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अभी भी कुछ विभाग ऐसे हैं, जिनकी ओर से अभी तक प्रस्ताव शासन को नहीं भेजे गए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से ऐसे विभागों से शीघ्र प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। शासन की ओर से सभी शासकीय विभागों को अपनी दो गेम चेंजर योजनाएं प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। यह ऐसी योजनाएं हैं, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। शासन स्तर पर इसके लिए खाका तैयार कर निर्धारित प्रारूप विभागों को पहले ही भेजा जा चुका है। इसमें उन योजनाओं को भी शामिल किया जाएगा, जो विभागों के स्तर से पहले से चल रही...