फतेहपुर, नवम्बर 19 -- फतेहपुर, कार्यालय संवाददाता। यह कहना सही होगा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था विभागों की खींचतान में ध्वस्त हो गई है। कागजी घोड़ा दौड़ा कर विभाग एक दूसरे पर ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था का टीकरा फोड रहे है। यातायात माह बीतने को हैं लेकिन आधी सड़क घेर फुटपाथ पर खड़े वाहनों का चालान हुआ न ही नालों से आधी सड़क फैले अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई हुई। नतीजन लोग रोज हर चौराहें पर लग रहे जाम में फंस कर सिस्टम को कोसने पर मजबूर है। दस दिन से अतिक्रमण पर बन रहा प्लान नगर पालिका परिषद पिछले दस दिन से नालों से फुटपाथ तक फैले अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रहा है। तीन दिन से अतिक्रमण को लेकर प्रचार प्रसार करते हुए टीम गठित करने के लिए अफसरों को लिखापढ़ी की लेकिन अतिव्यस्त अधिकारियों को मजिस्ट्रेट समेत टीम गठित करने का वक्त नहीं मिलने ...