हल्द्वानी, दिसम्बर 8 -- हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी के गांधी नगर क्षेत्र में पिछले दो महीने से सीवर लाइन चोक होने और चैंबर ध्वस्त होने के कारण करीब 7 हजार की आबादी गंभीर समस्याओं का सामना कर रही है। वार्ड नंबर 27 के पार्षद रोहित कुमार ने बताया कि जल निगम और जल संस्थान के आपसी मतभेद के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिसका सीधा खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। जल निगम की ओर से पिछले पांच दिनों से लगातार गड्ढा खोदा जा रहा है लेकिन जल संस्थान का सहयोग न मिलने से काम में देरी हो रही है। पार्षद का यह भी कहना है कि अगर जल्द ही काम नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता को साथ लेकर आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...