आदित्यपुर, दिसम्बर 8 -- चांडिल, संवाददाता। विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को चांडिल और कुकड़ू प्रखंड मुख्यालय में विधिक जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 70 लाख रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। चांडिल प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम में अपर मुख्य दंडाधिकारी डॉ. रवि प्रकाश तिवारी, एसडीओ विकास कुमार राय, बीडीओ तालेश्वर रविदास, पीएलवी रमजान अंसारी एवं भूपेंद्र नाथ महतो आदि मौजूद थे। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लाभुकों के बीच 54 लाख, 32 हजार रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। डॉ. रवि प्रकाश तिवारी ने लाभुकों से कहा कि योजनाओं के माध्यम से मिल रही सुविधाओं का सदुपयोग करें। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर जोर दिया। इधर, कुकड़ू प्रखं...