रांची, मई 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने सभी स्नातकोत्तर विभागों, अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं की अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी जल्द से जल्द बनाने के निर्देश विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों को जारी किए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि इस बारे में विद्यार्थियों के बीच इस संदेश का व्यापक प्रसार सुनिश्चित किया जाए और उन्हें समय पर एबीसी आईडी बनाने के लिए हर संभव सुविधा प्रदान की जाए। विद्यार्थियों को इस उद्देश्य के लिए निकटतम छात्र संसाधन केंद्रों (एसआरसी) से सहायता लेने के लिए भी निर्देशित करने को भी कहा गया है। एबीसी आईडी निर्माण प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए- डॉ दीपाली अपराजिता डुंगडुंग, नोडल अधिकारी एबीसी, रांची विश्वविद्यालय से स...