सिमडेगा, जनवरी 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। मौके पर डीसी ने कहा कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी योजनाओं के प्रगति की नियमित समीक्षा करते हुए समय पर अद्यतन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि विभागीय समन्वय के अभाव में योजनाओं में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। बैठक में पथ निर्माण विभाग एवं आरईओ विभाग अंतर्गत लंबित फॉरेस्ट क्लीयरेंस से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई। साथ ही आपसी समन्वय स्थापित कर मामलों का शीघ्र निष्पादन करने की बात डीसी ने कही। उन्होंने वन विभाग को हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथी भगाने वाले सामग्री का वितरण करने ...