कटिहार, फरवरी 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विभागीय सख्ती के बाद भी जिले में 60.79 प्रतिशत ही अपार आईडी जेनरेट हो सका है। शेष लक्ष्य हासिल करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। खास बात ये कि जिले के 287 विद्यालयों ने अब तक अपार आईडी जेनरेट करने का शुरू ही नहीं किया ह। इसमे सबसे ज्यादा सदर प्रखंड कटिहार में इसकी संख्या 60 वहीं जिले के फलका एवं हसनगंज प्रखंड में इसकी संख्या शून्य है। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक कटिहार का राज्य में 14 वां स्थान है। जिले के 2744 याकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों में से नामांकित 6 लाख 11 हजार सात नामांकित बच्चों में से अब तक 3 लाख68 हजार 891 बच्चरें का अपार कार्ड जेनरेट हुआ है। जो जिले के लिए 60.79 प्रतिशत है। बताया जाता है, इन 287 विद्यालयों में अधिकांश वैसे विद्यालय हैं, जो ...