अल्मोड़ा, अगस्त 18 -- अल्मोड़ा। मुख्यालय में राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक हुई। बैठक में चालकों ने विभागीय वाहनों के निजी उपयोग पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से तत्काल रोक लगाने की मांग की। बैठक में राजकीय वाहन चालकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्षता और संचालन कर रहे जिला मंत्री उमेश सिंह ने आरोप लगाया कि कई विभागों के अधिकारी निजी कार्यों के लिए वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। वाहनों को जिले से बाहर ले जाया जाता है। इसमें चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही सरकार धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसका महासंघ पुरजोर विरोध करता है। संरक्षक पीसी जोशी ने कहा कि राजकीय वाहन चालकों की ओर से बताया गया है कि संविदा या पीआरडी से तैनात कार्मिकों को दिए गए आवासों के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, लेकिन उनके वाहनों को सुधारने के लिए अब ...