मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नई दिल्ली जंक्शन पर भगदड़ में लोगों की मौत विभागीय लापरवाही से हुई है। यदि रेलवे प्रशासन पहले से सतर्क होता तो घटना के कारण होनेवाले नुकसान को कम किया जा सकता था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने यह आरोप लगाते हुए रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी गिरती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कुम्भ जैसे आयोजनों का सहारा ले रही है। लेकिन भीड़ को काबू करने में वह विफल साबित हो रही है। शनिवार को दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ इसका उदाहरण है। जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री असंवेदनशील हो चुके हैं। वे मृतकों के मोक्ष मिलने की बात कर रहे हैं। वरीय कांग्रेसी मुकेश त्रिपाठी ने केन्द्र और राज्य सरकार को तीर्थ स्थल को बाजारवाद से प्रभावित होकर पर्यटन स्...