कोडरमा, नवम्बर 30 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में ठंड तेजी से बढ़ रही है, लेकिन अभी तक गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच सरकारी कंबल का वितरण शुरू नहीं हो सका है। विभागीय लापरवाही के कारण जिले के गरीब ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। इसको लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत का दावा है कि जैम पोर्टल पर टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और दिसंबर के पहले सप्ताह तक कंबल उपलब्ध होने की संभावना है। जिले में इस वर्ष करीब 20 हजार कंबलों का वितरण किया जाना है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही कंबलों की आपूर्ति सभी प्रखंडों और नगर परिषद क्षेत्रों में की जाएगी। गरीबों की फजीहत से अफसरों को परवाह नहीं तेजी से बढ़ती ठंड के कारण गरीबों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मगर इसका विभागीय अफसरों पर कोई परवाह नह...